May 27, 2022 1 min read
नए लिस्ट होने वाले शेयरों पर स्ट्रैटेजी
Swastika Investmart Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीत न्याती के अनुसार शेयर बाजार में पहले से ही बहुत ज्यादा करेक्शन आ चुका है. बाजार में बड़ी गिरावट के पीछे ग्लोबल फैक्टर ज्यादा जिम्मेदार हैं. क्रूड और जियोपॉलिटिकल टेंशन जैसे फैक्टर अब बाजार डिस्काउंट कर चल रहा है. बाजार को संभाल रहे हैं DIIs लेकिन भारतीय बाजार को लेकर घरेलू निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.बाजार मे हमेशा निवेश के मौके होते हैं. मौजूदा गिरावट के बाद एक बार फिर बाजार का वैल्युएशन बेहतर हुआ है. यह समय पोर्टफोलियो में मजबूत फंडामेंटल और अट्रैक्टिव वैल्युएशन वाले शेयरों को जोड़ने का है. घरेल बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. उनका कहना है कि इंफ्रा और इस सेकटर से जुड़े दूसरे सेक्टर अच्छे दिख रहे हैं. इससे जुड़ा हाउसिंग सेक्टर भी बेहतर दिख रहा है. आईपीओ में पैसे लगाने से पहले उनके फंडामेंटल, फाइनेंशियल, ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड, मैनेजमेंट और प्रमोटर्स, आईपीओ का वैल्युएशन, बिजनेस मॉडल और फ्यूचर आउटलुक आदि की जानकारी जरूर लें. अगर इन फैक्टर्स पर सबकुछ पॉजिटिव है तो अपना रिस्क प्रोफाइल देखकर लंबी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं.
Publication: Financial Express (Hindi)
Headline: Nifty के लिए 15000 का लेवल मजबूत बेस, अच्छे शेयर जोड़ने का है
समय, बाजार में जल्द आएगी रिकवरी
https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/time-to-buy-good-stocks-for-portfolio-experts-seen-recovery-in-the-stock-market-soon-strong-base-for-nifty-at-15000-level/2538256/