Swastika Investmart Ltd. के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, अनुभूति मिश्रा के अनुसार भारतीय मानव रहित विमान प्रणाली (UAS) में 50% बाजार हिस्सेदारी के साथ IdeaForge ने इंडस्ट्री में मजबूत ग्रोथ और डॉमिनेंस का प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2022 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 237.48% सीएजीआर की शानदार ग्रोथ रही है.इस ग्रोथ को फेवरेबल बिजनेस एन्वायरमेंट, ऑर्डर में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा पीएलआई योजना जैसी पहल से भी सपोर्ट मिला है.और पढ़ें: