स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के मुताबिक यह घाटे में चल रही है तो इसका वास्तविक P/E नहीं निकाला जा सकता है लेकिन हालिया निवेश में आउटफ्लो के हिसाब से इसका वैल्यूएशन काफी हाई दिख रहा है। कंपनी का फाइनेंशियल परफॉरमेंस ऊपर-नीचे रहा है और यह घाटे में भी रह चुकी है। इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स खुद तैयार करने की बजाय थर्ड पार्टी पर निर्भर है और इसके प्रॉडक्ट फॉर्मूलों पर इसका कोई पेटेंट
भी नहीं है। ऐसे में स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट की हेड (वेल्थ) शिवानी न्याति के मुताबिक इस इश्यू को अवायड करना ही सही होगा। और पढ़ें :